दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियो ने पूर्व मुखिया के बेटे को गोलियों से भुना

दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियो ने पूर्व मुखिया के बेटे को गोलियों से भुना


आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम,मौके पर पहुची कई थाना पुलिस पुलिस

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
पुलिस का एकबाल खत्म ।बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे है।बेखौफ अपराधियो ने बुधवार की सुबह शहर के बीचोबीच पुलिस को चुनौती देते हुए कोटवा पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र को गोलियों से भून डाला।मुखिया पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।

सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गाड़ी में रखकर अस्पताल चौक को जाम कर दिया ।वही पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे ।स्थिति को देखते हुए घटना स्थल पर कई थाना पुलिस पहुची हुई है ।पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझने में जुटी है ।घटना नगर थाना क्षेत्र गायत्री मंदिर के पास की घटना बतायी जा रही है।

वही ग्रामीणों के अनुसार पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह की हत्या 2005 में अपराधियों द्वारा कर दिया गया था ।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी है ।वही दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच गोली मारकर हत्या से आक्रोशित लोगो ने अस्पताल चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे है।

अस्पताल चौक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया गया ।वरीय पदाधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझने में जुटी है।जिला में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है ।लगातर आपराधिक घटना बढ़ने से असमलोगों में दहशत है।एक माह में अपराधियो द्वारा  शिक्षक हत्याकांड,उप प्रमुख पति हत्या कांड सहित कई घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया गया ।

वही पुलिस भी अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर करवाई में जुटी है ।पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वहीं सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आज कुणाल सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसकी जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर उद्भेदन किया जाएगा।