बुस्टा महाअधिवेशन से संदर्भित तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित 

बुस्टा महाअधिवेशन से संदर्भित तैयारियों

बुस्टा महाअधिवेशन से संदर्भित तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में 22मई को होनेवाले बुस्टा महाअधिवेशन से संदर्भित तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें विशेष अतिथि के रूप में एल. एन. डी.कॉलेज के प्राचार्य सह बूटा के अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार,अध्यक्ष के रूप में मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार,संयोजक प्रो.एकबाल हुसैन, डॉ.मृगेंद्र कुमार, डॉ.रेवती रमण झा, बुस्टा के स्थानीय इकाई के सचिव डॉ.मयंक कपिला, डॉ शिखा राय,प्रो.विदुषी दीक्षित  डॉ.शफीकुर्रमान, डॉ.विपुल वैभव सहित अन्य समितियों से जुड़े लोगों ने भागीदारी की।

विदित हो कि इस कार्यक्रम में बुस्टा द्वारा इस अवसर पर"राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022:चुनौतियां और इसमें शिक्षक संगठनों की भूमिका विषय पर विद्वानों द्वारा गंभीर विमर्श किया जाएगा।इसके बाद दूसरे सत्र में बुस्टा का चुनाव संपन्न होगा और भविष्य के शिक्षक नेताओं का चुनाव किया जाएगा।

इस अवसर उड़घाटनकर्ता  के रूप में विधि एवं गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार,मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद सह फुटाब महासचिव प्रो.संजय कुमार सिंह और ए.आई. फुक्टो के महासचिव प्रो.अरुण  कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधान पार्षद केदार पांडेय और माननीय विधान पार्षद प्रो.वीरेंद्र नारायण यादव होंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार इस कार्यक्रम के चेयर पर्सन होंगे।यह जानकारी प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।