नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने किया चक्का जाम
नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने किया चक्का जाम
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
पकडीदयाल। ट्रक ड्राइवर ने सरकार द्वारा लगाए गए नए कानून के खिलाफ चोरमा कोठी बजार चौराहे पर टायर जलाकर चक्का जाम किया।ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि सरकार ने काला कानून बनाया है।जो हमसभी के खिलाफ है।नए कानून के मुताबिक अगर गाड़ी से कुचलकर किसी की मौत हो जाती है
तो सात लाख जुर्माना और 10 साल कि सजा होगी।इसी काला कानून के खिलाफ हमलोग चक्का जाम किये हैं।चक्का जाम से सड़क पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।कोई भी गाड़ी नही चल रही थी।इस से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा सड़क घण्टों जाम रहा
वही मौके पर ड्राइवर अजय पासवान लाला बाबु नागा राय श्री मांझी शम्भु राय मुन्ना कुमार के साथ सभी ड्राइवर उपस्थित रहे।