चालक संघ ने किया चक्का जाम, सडक पर आगजनी कर किया प्रदर्शन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
चालक संघ ने किया चक्का जाम, सडक पर आगजनी कर किया प्रदर्शन, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा शीतकालीन सत्र में संशोधन किए गए हिट एंड रन कानून के बाद चालकों और गाड़ी मालिकों में आक्रोश देखा जा रहा है और इसी क्रम में तीन दिवसीय बंदी क़ो सफल बनाने क़ो लेकर मोतिहारी बरियारपुर बाईपास छतौनी चौक पर सभी गाड़ियों के ड्राइवर और मालिक़ो ने अगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना था कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले और पहले चालक के हित में क़ानून बनाये।चालकों का यह भी कहना था कि यदि दुर्घटना के बाद हम 10 साल के लिए जेल जायेंगे
तो हमारे परिवारों का प्रतिपालन कौन करेगा और यदि हमें पाँच लाख रुपया होता तो हम दूसरे की नौकरी क्यों करते इसलिए केंद्र सरकार क़ो ये क़ानून वापस लेना होगा।
इस दौरान यात्रियों क़ो काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही मौके पर छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ने पहुंचकर रोड ड्राइवर को समझा बूझकर आवागमन चालू किया।