कुलपति के आश्वासन के बाद दूसरे दिन देर रात टूटा जाप के छात्र नेता का अनशन
कुलपति के आश्वासन के बाद दूसरे दिन देर रात टूटा जाप के छात्र नेता का अनशन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमएसडब्लू विभाग के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के सुधार कि माँग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह का अनशन दूसरे दिन देर रात कुलपति आनंद प्रकाश, ओएसडी (प्रशासन) डॉ सचिदानंद सिंह और असिस्टेंट प्रॉक्टर डॉ साकेत रमण ,डॉ दिनेश व्यास के द्वारा रिजल्ट में एक सप्ताह के अंदर सुधार करने के आश्वासन के बाद टूटा ,
जाप छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के सभी मांगों को एक सप्ताह के अंदर खत्म करने के आश्वासन के अनशन को तोड़ा गया , छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब विद्यार्थियों के रिजल्ट को नही सुधारेगी तो पुनः आंदोलन का रुख अपनाया जायेगा ,
उक्त मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह, जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, छात्र नेता पुन्नू सिंह, रजनीश कुमार सिंह, नवनीत कुमार , अवनीश कुमार, आदित्य कुमार बबलू विकास,कुणाल,राहुल,संदीप, ऋचा, सिंधु, अंजली, स्वेता, रौशनी, हैपी ,राहुलदेव इंडियन आदि थे।