एनडीए की सरकार में व्यवसायी अमन चैन से कर रहें हैं अपना व्यवसाय
सरकार व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित- कमल नोपानी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला स्थित कर्पूरी सभागार जदयू कार्यालय में मंगलवार को व्यवसायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी का अभिनंदन व स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा की सरकार में व्यवसायिक प्रकोष्ठ की अहम भूमिका है
जबसे एनडीए की सरकार बनी है तब से व्यवसायी अमन चैन से व्यवसाय कर रहे हैं। सरकार व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल 2022 को पटना के पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार में महान दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें आप सभी साथियों को आना अपेक्षित है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सह शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रभावती गुप्ता के परिवार से संबंधित धर्म वर्धन प्रसाद ने मुख्यमंत्री में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में उनके साथ आए अवधेश भगत, शिव कुमार गुप्ता, राहुल खंडेलवाल, सत्येंद्र यादव, रशमीश कुमार, चंदन केसरी अमित सिंह,
आशीष पटेल, विश्वजीत गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष संजय जयसवाल, वीरेंद्र जालान, हेमंत कुमार, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय सिंह, रामपुकार सिन्हा, सुनील भूषण ठाकुर, संत सिंह कुशवाहा, दीपक पटेल, बृज बिहारी पटेल, व्यास प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, श्यामा कांत कुशवाहा,
नवल किशोर प्रसाद, डॉ कुमकुम सिन्हा, बद्री पासवान, गौरीशंकर कनौजिया, मणि कुमार, अधिवक्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार, बृजमोहन गुप्ता, मोहन ज्वेलर्स, सुनील यादव, अभय गुप्ता, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, गणेश कुमार सिंह, त्रिभुवन गुप्ता,
अशोक गुप्ता, लव किशोर निषाद, सुरेश प्रसाद, रवि शंकर शाह, सत्यनारायण प्रसाद, बबन कुशवाहा, बब्बु श्रीवास्तव, जन्मेजय पटेल, कौशल किशोर सिंह, रविंद्र सिंह पटेल, रंजन भारती आदि साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद व मंच का संचालन जदयू के संगठन प्रभारी विशाल कुमार साह ने किया।