जिलाधिकारी ने दी अनुग्रह अनुदान राशि की स्वीकृति
रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी
मोतिहारी।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा डॉ राधाकृष्णन सभागार में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई ।मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला आपदा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रति लाभुक को 4 लाख 50 हजार की दर से स्वीकृत 90 लाभुकों के बीच लगभग 4 करोड़ 05 लाख रुपए वितरण किए गए ।अनुग्रह अनुदान की राशि 2 से 3 दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में सीएफएमएस के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी ।जिला आपदा विभाग द्वारा पूर्व में जिलेभर में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को 355 लाभुकों के बीच लगभग 16 करोड़ रुपए राशि का वितरण किया जा चुका है ।जिलाधिकारी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राशि का सदुपयोग अपने आप में करें । किसी भी बिचौलियों दलाल के झांसे में ना आवे । किसी प्रकार की परेशानी हो तो जिला के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा , वरीय पदाधिकारी आपदा , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा के साथ साथ सभी संबंधित लाभुक उपस्थित थे ।