राज्य एवं जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
राज्य एवं जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कायाकल्प टीम के सदस्यों के साथ आज हरसिद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ पीयूष कुमार, डॉ गौरव ओझा, प्रीति सिन्हा एवं जिला कोऑर्डिनेटर मेनका कुमारी के द्वारा प्रसव कक्ष एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे के कार्यो का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने आशा व स्वास्थ्य कर्मियों को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण के साथ गुणवत्ता स्कीम का विशेष प्रशिक्षण दिया। स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई, ओटी, आउटडोर, इंडोर के साथ दवा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
टीम द्वारा हरसिद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि उक्त स्थान पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का अनुशरण किया जा रहा है या नहीं। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर की सफाई एवं बाहर की सफाई के साथ हर्बल फूल पत्तियों से गमलों की सजावट एवं लोगों के साथ व्यवहार विचार की बात की गई। सभी प्रकार के रजिस्टर की जांच की गई। पंजी संधारण के लिए गुणात्मक सुधार हेतु
आवश्यक सलाह दी गई ।केयर के स्वास्थ्य प्रबंधक विक्रांत कुमार ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने व मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रसव पूर्व जांच,के साथ जटिलता की पहचान हेतु प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। ताकि समय रहते अच्छे से देखभाल की जा सके। राज्य स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा जानकारी दी गई कि सुरक्षित प्रसव के द्वारा प्रसव के खतरों को बहुत घटाया जा सकता है।
महिला को गर्भधारण के दौरान कम से कम चार बार प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टर, नर्स, जैसे प्रशिक्षित के जरिये प्रसव पूर्व जांच करायी जाए। बच्चे के जन्म के 12 घंटे बाद और प्रसव के छह सप्ताह बाद भी महिला की जांच की जानी चाहिए।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार, प्रखंड प्रबंधक केयर विक्रांत कुमार, प्रखंड कालाजार समन्वयक केयर धनंजय कुमार चौबे ,प्रखंड लेखापाल पवन कुमार झा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रमोद कुमार बैठा, प्रखंड भंडार पाल प्रकाश चंद्र हिमांशु, प्रखंड मूल्यांकन सहायक बबलू कुमार, प्रसव कक्ष की एएनएम नेपाली सरकार, श्रद्धा कुमारी, राजपति कुमारी, जीएनएम प्रिया, पायल, पूजा एवं सीमा कुमारी उपस्थित थीं।