जाप नेताओं के लगातार संघर्ष को मिली सफलता नामांकन को विश्वविद्यालय ने किया रद्द

जाप नेताओं के लगातार संघर्ष को मिली सफलता नामांकन को विश्वविद्यालय ने किया रद्द

जाप नेताओं के लगातार संघर्ष को मिली सफलता नामांकन को विश्वविद्यालय ने किया रद्द


जाप नेता ने कहा दोषियों पर हो कारवाई

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई धांधली मामले में विश्वविद्यालय द्वारा गठित की गयी जाँच कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया अध्ययन विभाग में हुई पीएचडी नामांकन को रद्द कर दिया है। इसके सम्बंध में विश्वविद्यालय के ओएसडी सचिदानंद सिंह द्वारा पत्र जारी किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन में गड़बड़ी की जाँच हेतु कमिटी बनाया गया जिसके रिपोर्ट के बाद नामांकन प्रक्रिया को रद्द करते हुए पुनः वाइवा आयोजित कर निष्पक्ष तरीके से नामांकन कराने का आदेश दिया गया है। बताते चले कि इस मामले को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार आंदोलन की जा रही थी।

जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि पीएचडी नामांकन में हुई धांधली का पर्दाफाश करने के साथ -साथ लागातर सड़क पर आंदोलन किया जा रहा था तथा इसी मामले को लेकर विगत 29 अगस्त से अनशन किया गया था।

जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा जल्द से जल्द कारवाई के आश्वासन के बाद अनशन टूटा।  विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन को रद्द कर पुनः वाइवा करवाकर निष्पक्ष तरीके से नामांकन कराने के फैसले का स्वागत करते हैं और माँग करते हैं कि इस धांधली में संलिप्त लोगो के ऊपर अविलम्ब कारवाई हो तथा वाइवा की प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में कराया जाये।