मोतिहारी में खाली ट्रैक्टर से 518 लीटर शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में खाली ट्रैक्टर से 518 लीटर शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चंपारण की पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं कारोबारी रोज नये-नये तरीकों से शराब का धंधा कर हैं। जिला में शराब कारोबारियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्करी का नयाब तरीका खोज निकाला है। मामले की भनक लगते ही पहाड़पुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर और टेलर जब्त किया है।

जिसमें तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को छुपाकर रखा गया था। कार्रवाई के दौरान 2 कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए हैं।पूर्वी चंपारण एसपी डॉ कुमार आशीष  ने बताया कि एक ट्रैक्टर के संरचना के साथ छेड़छाड़ करके शराब की तस्करी की जा रही थी। सूचना के आधार पर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया था।

इसी दौरान पहाड़पुर थानाध्यक्ष को एक ट्रैक्टर के टेलर में तहखाना बनाकर शराब को लाए जाने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर एक खाली ट्रैक्टर को रोककर जांच की गई, तो ट्रैक्टर के टेलर में उपर से बने तहखाना में शराब के कई कार्टन रखा हुआ मिला।जब्त ट्रैक्टर और टेलर को पुलिस थाना पर ले आई है।

टेलर में बनाये गए तहखाना से 518 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। टेलर में इस तरह से तहखाना बनाया गया है कि किसी को शक नहीं हो। पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक और एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों में से एक सीवान जिला का रहने वाला राकेश यादव और दूसरा गोपालगंज का रहने वाला लक्ष्मण वासफोर है।

पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से शराब की खरीदारी और वितरण के स्रोत को खंगालने में जुटी है।