सेना में बहाली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

सेना में बहाली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

सेना में बहाली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

ट्रेन में कई यात्री घायल

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
शहर के चांदमारी रेलवे गुमटी के फाटक को सेना की तैयारी में जुटे छात्रों और पास कर चुके अभ्यर्थियों ने जाम कर केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। वही केंद्र सरकार ने सेना में बहाली के लिए एक नई नीति अग्निपथ का एलान किया है जिसकी वजह से लाखो जवानों का जीवन और भविष्य अब अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है।

सेना की बहाली में शामिल अभ्यर्थियों की माने तो सेनाध्यक्ष ने ये कहा है की अब नए नीति अग्निपथ के नीति के अनुसार ही बहाली संभव है और केंद्र सरकार की इस नीति का छात्र विरोध कर रहे है । छात्रों द्वारा ट्रेनों को भी क्षति किया गया है वही बहुत सारे पैसेंजर को भी चोट आई हुई है जिसकी इलाज मोतिहारी में चल रही है।

भारी संख्या में पुलिस बल और आरपीएफ के जवान तमशबीन बने हुए दिखाई दे रहे है। एक अभ्यर्थी ने  बताया की फरवरी महीने में ही उसने मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में दौड़ पास किया था पर अब नए नीति के अनुसार उसकी बहाली सेना में नही हो सकेगी।उसने आगे बताते हुए कहा की अभी उसकी उम्र 21 साल हो चुकी है

और दौड़ निकलने के बाद लग रहा था की उसे मंजिल मिल गई पर केंद्र सरकार की इस नीति से उसका और उसके जैसे लाखो नवजावनो का भविष्य अंधकार में डूब चुका है। वहीं छात्रों द्वारा आगजनी भी की गई भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे वहीं पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई और छात्रों के तरफ से पत्थर चलना शुरू हो गया कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।

वही मौके पर जिला अधिकारी शिर्सत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सदर एसडीओ सुमन कुमार यादव सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कई थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।