शिक्षक हत्याकांड में शामिल अभ्युक्तो की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जाप ने किया थाना का घेराव

शिक्षक हत्याकांड में शामिल अभ्युक्तो की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जाप ने किया थाना का घेराव

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया निवासी शिक्षक रामविनय सहनी की हत्याकांड के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली है ,शिक्षक रामविनय सहनी के हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत फाँसी की सजा दिए जाने की माँग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिरैया थाना का घेराव किया।

उक्त मौके पर जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक रामविनय सहनी की हत्या पुलिस के लापरवाही से हुई है।जब रामविनय सहनी द्वारा अपनी हत्या की आशंका को लेकर थाना की सूचना दी गयी तो पुलिस द्वारा उनकी मदद नही किया गया जिसका नतीजा इतना बड़ा घटना हो गया।

जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि घटना के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से मृतक शिक्षक के परिजनों में भय है और उनके समर्थकों में रोष का माहौल है। मौके पर चिरैया थानाध्यक्ष को एक माँग पत्र सौंपा और कहा की अविलम्ब इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा मिले।

थाना घेराव में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा शक्ति मणिभूषण राय,लालबाबू सहनी,पप्पू ब्रिगेड जिला अध्यक्ष लक्ष्य सिंह,छात्र नेता पुन्नू सिंह,राकेश ठाकुर ,छौरादनो प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव,राकेश ठाकुर,कृष्णा कुमार, हिमांशु कुमार, सुजीत कुमार, पप्पू यादव, विजय सहनी, गोविंदा कुमार ,विपिन बिहारी सहनी, नवल किशोर सहनी,ललन यादव,अशोक यादव ,गगनदेव यादव  आदि थे।