जीविका दीदियों ने किया नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत
जीविका दीदियों ने किया नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जीविका संग्रामपुर द्वारा चार माह चलने वाले नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। जिसमे सभी महादलित टोले में जीविका दीदियों द्वारा नशा मुक्ति का पुरजोर समर्थन करने का शपथ लिया गया ।रंगोली बनाया गया और जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान जीविका दीदियों ने 31 जुलाई तक संचालित दैनिक गतिविधियों का रूपरेखा भी तैयार किया। विदित हो की जीविका द्वारा 1अप्रैल 23 से 31 जुलाई 23 तक नशा मुक्ति कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।कार्यक्रम में BPM मनोज कुमार के द्वारा इस अभियान से सभी ग्रामीणों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने एवम् नशा से नुकसान और नशा मुक्ति के फायदे को भी बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायणी CLF की सचिव सुमन देवी के द्वारा की गई। मौके पर जीविका कर्मी राजन शर्मा, लव कुमार, सौरभ शांडिल्य, अभिषेक कुमार CRP संतोष चौधरी, मुन्ना शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिवचंद्र कुमार, आदित कुमार कपिलदेव कुमार चंद्रावती देवी, सुकांति देवी पुष्पा कुमारी निभा कुमारी और ग्रामीण दीदीयां आदि उपस्थित हुई।