खुशी व रौशनी आईएएस तो एहसान और यूसुफ डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहा 

खुशी व रौशनी आईएएस तो एहसान और यूसुफ डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहा 

खुशी व रौशनी आईएएस तो एहसान और यूसुफ डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहा 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०l 
बिहार बोर्ड ने कल 10वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें टाइज 20 क्लासेज़ के 100 % बच्चों अच्छे अंक से उतीर्ण किये है। बेहतर अंक लाकर गांव की बच्चीयों ने गांव का नाम रौशन किया है।संस्था के निदेशक टी.वाई. साहेब सर ने बताया है कि फर्स्ट डिवीजन लाकर एहसान अंसारी, पिता नेसार अंसारी, खुशी खातून पिता अब्दुल मजीद अंसारी , रौशनी खातून ,पिता हाफिज अंसारी ,यूसुफ हुसैन पिता जाबिर  हुसैन ने संस्था का गौरव बढ़ाया है।

यहां कम फी में बच्चों को गांव में बेहतरीन शिक्षा दी जाती है। रौशनी खातून ने बताया कि वो  पढ़ कर आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है ।खुशी गांव में लड़कियो को अपने पैर पर खड़ा करना चाहती है  एहसान और यूसुफ डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहता है । ये सभी बच्चों ने काफी मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है।

अन्य बच्चियां भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अफ़साना,नसीमा सजदा,मुस्कान ,सानिया, अफरीदा, गुलापसा जो बाकि बच्चों के लिए प्रेरणा है गांव के लड़कियों के लिए जिन्हें आज भी गांव में पढ़ने नही दिया जाता है। ख़्वाब फाउंडेशन फाउंडर मुन्ना कुमार ,निदेशक इस्माईल सर ,ने भी सभी को शुभकामनाएं दी है।