महाविद्यालय के परीक्षा भवन में दो पालियों में टी.डी.सी.पार्ट 1की परीक्षा संपन्न
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय के परीक्षा भवन में दो पालियों में टी.डी.सी.पार्ट 1की परीक्षा संपन्न हुई।प्रथम पाली सुबह 9.00बजे से 12.00बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2.00बजे दिन से 5.00बजे संध्या तक संपन्न हुई।प्रथम पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई जिसमें कुल 797परीक्षार्थी शामिल हुए।
प्रथम पाली में ही मोबाइल और गेस पेपर से कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर 11लड़कियों को परीक्षा से निष्काशित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पकड़े जाने के बाद लड़कियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया और पूरे सेंटर पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को शोर गुल करते हुए डिस्टर्ब करने लगीं।
आजिज आकर सेंटर सुप्रिटेंडेंट को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।परीक्षा से निष्कासित की गई छात्राओं के रौल नंबर हैं:201130410329/191134080133/201130410212/201130410219/2081180410236/201130410267/201130410163/201130410108/201130410134/201130410365/1911340801125/।द्वितीय पाली में जूलॉजी,बॉटनी,अंग्रेजी और फिलोसोफी की परीक्षा हुई।खबर लिखे जाने तक परीक्षा जारी है।
प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में इस केंद्र पर कदाचार को प्रश्रय नही दिया जाएगा।मुंशी सिंह महाविद्यालय एक आदर्श परीक्षा केंद्र है और यहां कदाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।
यहां सारी परीक्षाएं कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सुदीर्घ परंपरा रही है जिसे हर हाल में कायम रखा जाएगा और माननीय जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी।
परीक्षा को सफल बनाने में केंद्राधीक्षक डॉ.अरुण कुमार,डिप्टी कंट्रोलर डॉ.मशहूर अहमद,मनोरंजन सिंह,अविनाश कुमार,एकराम खान. बालकरन् सिंह,सुरक्षा अधिकारी सूबेदार प्रदीप द्विवेदी और सुरक्षाकर्मी रणधीर कुमार की महनीय भूमिका रही।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने दी है।