ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर गांव समाज का नाम रौशन किया

ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर गांव समाज का नाम रौशन किया

ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर गांव समाज का नाम रौशन किया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०l 
प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में ढेकहां में स्थित चम्पारण मैट्रिक क्लासेज के विद्यार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्वजनों और गुरुजनों सहित जिले का नाम रौशन किया। संस्थान के संचालक संतोष सर ने बताया कि सभी बच्चे पढ़ने के लिए उत्साहित थे इसलिए मैंने उन्हें पूरे लगन से प्रशिक्षित किया और हम सब की मेहनत रंग लाया।

इस सफलता के लिए संस्था परिवार की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।सफल होने वाले विद्यार्थियों में आदित्य कुमार 457 अंक , अमन कुमार 422 ,साक्षी कुमारी 397 ,अर्जुन कुमार 381, करीना कुमारी 371, सत्यम कुमार 362, नंदनी कुमारी 368, आकाश कुमार 346, सुमन कुमारी 339,  संतोष कुमार 331, संगीता कुमारी 312,

राहुल कुमार 311, अभिषेक कुमार 311, धीरज कुमार 306, अभिषेक कुमार 300, सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफल होकर अपने परिवार जिले का मान बढ़ाया। इनमे से कई बच्चे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते है तो कई आर्मी जवान बनकर देश की शरहद की रक्षा करना चाहते है।

बच्चों का हौसला बुलंद है और ये हौसला बुलंदी तक पहुचायेगी। पंचायत के मुखिया ,सरपंच और अन्य बुद्धिजीवियों ने शुभकामना और बधाई दिए।