पूरे बिहार के नगर वासियों का होगा कल्याण उपमेयर

पूरे बिहार के नगर वासियों का होगा कल्याण उपमेयर

पूरे बिहार के नगर वासियों का होगा कल्याण उपमेयर

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक में  मेयर  प्रीति कुमारी  एवम सभी निगम पार्षदों के साथ मैं डॉ लालबाबू गुप्ता  12 प्रस्ताव पारित करवाए थे। जिसमें एक प्रस्ताव बिहार सरकार के  उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री  तेजस्वी यादव  को देने का था। 4 मांग या सुझाव पर  मुख्यमंत्री थोड़ा भी ध्यान दे दें तो मोतिहारी सहित पूरे बिहार के नगरवासियों का भारी कल्याण होगा एवम राजस्व में भी भारी वृद्धि होगी।

अपने मोतिहारी दौरे के क्रम में  मुख्यमंत्री मेयर एवम डिप्टी मेयर से मिले भी नही और न बैठक में बुलाये तथा श्री  यादव  अभी तक मोतिहारी आये नही। इसलिए आज राजद जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव  को यह पत्र मैंने दिया और आग्रह किया कि यह चारों काम जो बिहार सरकार के लिए बहुत आसान है को लागू करावें।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुफ्फसिल  मैनेजर सिंह मंडल महामंत्री संजय ठाकुर,चंदन यादव सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे। यह मांग पत्र राजद एवम सरकार में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी के जिले के सभी शीर्ष नेताओं को दिया जाएगा और उनसे भी आग्रह किया जाएगा कि सकारात्मक पहल करें।