बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ता, नहीं मिल रही है जानकारी

बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ता, नहीं मिल रही है जानकारी

बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ता, नहीं मिल रही है जानकारी


P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
बिजली विभाग के लापरवाही से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनको सही मार्गदर्शन और काम नहीं हो रहा है। यह स्थिति सच्चिदानंद तिवारी रघुनाथपुर का है। वही सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि सुदामा तिवारी मेरे पिताजी के नाम से रघुनाथपुर में विद्युत कनेक्शन है। जिसका उपभोक्ता संख्या 12810010374 है। मीटर संख्या r p d s 6077 हैं। साथ ही बताया कि हम लोग रघुनाथपुर तुरकौलिया प्रखंड के निवासी हैं।

जुलाई 22 तक का बिल का भुगतान कर दिया गया है। अगस्त 22 में पिछला रीडिंग 1444 दिखाया गया है। जो 5 मार्च 17 का भी रीडिंग रहा है। हम लोगों ने मीटर खराब होने से संबंधित शिकायत 6 अक्टूबर 15 को किया था। लेकिन मीटर में सुधार नहीं हो पाया। मेरे पिताजी हार्ट के मरीज हैं। लगातार बिजली विभाग के चक्कर काटते काटते थक गए हैं। मैं भी एक कर्मचारी हूं। मैंने भी इसकी शिकायत लगातार ऑफिस आ कर करते रहा लेकिन किसी ने ना समाधान किया ना ही सही जानकारी दी।

वही मीटर का रीडिंग भी प्रति मा ह नहीं होता है। अंदाज से ही कभी ठीक तो कभी खराब का रीडिंग हो जाता है। बिजली बिल के सुधार के संबंध में सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन भी दिया गया है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ है। साथ ही विद्युत कनेक्शन काटने की भी धमकी दी जा रही है। जहां सरकार विद्युत आपूर्ति अच्छे ढंग से करने का प्रयास कर रही है। लेकिन उपभोक्ताओं को उपयोग करने में काफी परेशानी हो रही है।