विश्व साइकिल दिवस पर  शिक्षकों और छात्रों ने साइकिल चलाकर इंधन बचत का दिया संदेश

विश्व साइकिल दिवस पर  शिक्षकों और छात्रों ने साइकिल चलाकर इंधन बचत का दिया संदेश

विश्व साइकिल दिवस पर  शिक्षकों और छात्रों ने साइकिल चलाकर इंधन बचत का दिया संदेश

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
चकिया,पू०च०। राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में  विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वच्छ पर्यावरण और इंधन की बचत का संदेश देते हुए विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर साइकिल चलाएं। वही बैगलेस सुरक्षित शनिवार को देखते हुए आज विद्यालय में शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए गीत गाए।

सामूहिक गीत प्रस्तुति में शिक्षिका अनूपमा, रचना कुमारी, नजमा खातून, संगीता कुमारी, अनूपमा पांडे एवं अनीता देवी ने सामूहिक गीत से बच्चों को खुश कर दिया। तत्पश्चात पूर्व में सुरक्षित शनिवार के विजेता 4 छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।

जबकि आज के सुरक्षित शनिवार पर विश्व साइकिल दिवस की महत्ता शिक्षक डॉ सतीश कुमार साथी ने एवं सुरक्षित शनिवार के खाश महत्व पर शिक्षक मो० शाहिद हुसैन ने चर्चा किया। आज के इस प्रस्तुति में प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध पटेल, शिक्षक अरविंद कुमार, मासूम रेजा राही, मुकेश पासवान ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।