सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की भौतिक सत्यापन प्रमाणीकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाए

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की भौतिक सत्यापन प्रमाणीकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाए

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की भौतिक सत्यापन प्रमाणीकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाए

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को निर्देश जारी किया गया कि जिलेभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य  सभी प्रखंड कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अंतिम रूप से 15 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कराया गया है ।


अभी तक लगभग 3 लाख 72 हजार 402पेंशनधारियों का प्रमाणीकरण किया गया है ।1 लाख 08 हजार 220 पेंशन धारी जीवन प्रमाणीकरण से अभी भी वंचित है।विभाग द्वारा  फरवरी 2022 से सिर्फ प्रमाणीकृत पेंशन धारियों को पेंशन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है । प्रमाणीकरण के अभाव में 1लाख 08 हजार 220 पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान बाधित है।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि वैसे पेंशन धारियों का जिनका बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किसी कारणवश नहीं हो पाया है ।

उनका भौतिक सत्यापन प्रमाणीकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाए।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जिलेभर में जीवन प्रमाणीकरण से वंचित पेंशन धारियों के भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 1 जून से 30 जून 2022 तक भौतिक सत्यापन शिविर का आयोजन कर अपने प्रखंड अंतर्गत शत-प्रतिशत वंचित पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे ।