स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
P9bihar news
हामिद रजा
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।भाषा एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता एवं स्वच्छता ही सेवा के नोडल ऑफिसर प्रो. प्रसुन दत्त सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की अलग अलग टोलिया
बनाकर सघन सफाई अभियान चलाया गया।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देते हुए परिसर के महत्वपूर्ण स्थलों पर साफ-सफाई की एवं स्वयंसेविकाओं ने परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह प्रतिबद्धता भी व्यक्त की कि वे प्लास्टिक के समान का कम से कम उपयोग करेंगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री को इधर-उधर फेंकने की बजाय संग्रहित कर उसका निस्तारण करने में योगदान देंगे। साथ ही उन्हांने अपने घर के आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।