भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास को लेकर स्माइल की शुरुआत की गई

भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास

भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास को लेकर स्माइल की शुरुआत की गई

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
भिक्षुकों के कल्याण एवं पुनर्वास करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक महत्वकांक्षी परियोजना स्माइल ( सपोर्ट फॉर मारजीनालाइज्ड इंडिविजुअल्स फार  लाइवलीहुड एंड इंटरप्राइजेज ) स्माइल की शुरुआत की गई है।

जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड स्तरीय टीम का भिक्षुकों के सर्वेक्षण हेतु टीम का गठन किया गया है । जिसमें आईसीडीएस एवं जीविका को शामिल किया गया है।दिनांक 17 मई 2022 से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है । प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक 98 भिक्षुकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।भिक्षुकों के सर्वे के उपरांत सभी भिक्षकों का सोशल प्रोफाइलिंग किया जाना है।

इसके अंतर्गत भिक्षुकों हेतु पुनर्वास , स्वास्थ्य सुविधा , चिकित्सा परामर्श, शिक्षा, कौशल विकास के साथ-साथ आर्थिक सुदृढ़ीकरण किया जाना है।उक्त कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय पूर्वी चंपारण के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है ।

जिसमें वरीय उप समाहर्ता , सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला समन्वयक सोशल बिहार विकास  मिशन शामिल है ।