शिव गुरु की चर्चा हर-हर भोला हर-हर शिव से

शिव गुरु की चर्चा हर-हर भोला हर-हर शिव से

शिव गुरु की चर्चा हर-हर भोला हर-हर शिव से

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- जिला के मांझी प्रखंड के गढ़ बाजार के प्रांगण में  शिव गुरु  की चर्चा हर-हर भोला हर-हर शिव से प्रारंभ किया गया। और उपस्थित शिव शिष्य ने कहां जगत गुरु शिव हर व्यक्ति का गुरु हों सकते हैं ।उनके जो तीन सुत्र हैं।पहला सुत्र आपने गुरु से दया मांगना। दुसरा आपने गुरु की बात एक दुसरे को बताना कि मेरे गुरु शिव है आपके गुरु शिव हो सकते हैं।

तीसरा सुत्र आपने गुरु को नमः शिवाय से प्रणाम करने से आप शिव शिष्य हो सकतें हैं।और शिव शिष्य ने कहा कि शिव का शिष्य पुर्व में 108 शिव शिष्य हुये तो अपने गुरु बनकर शिव शिष्य बनने को नहीं कहा है।जो इस काल खण्ड प्रथम शिव शिष्य हरिन्द्र नन्द ने जन-जन को बताया कि शिव हर जीव के गुरु हो सकते है। 


इस मौके पर उमेश प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, संजय सिंह, मनोज प्रसाद,आसेशवर सिंह, गणेश साह,सुनिता देवी द्वारिका प्रसाद, कृष्णा सिंह, महादेव यादव,राश मुन्नी देवी सहित हजारों शिव शिष्य ने भाग लिया।