नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा


राकेश कुमार सिंह

,गरखा,सारण :- प्रखंड के धनौरा गांव अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ मेंं महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सह मंगल कलशयात्रा निकाली गई।

मंगल कलश यात्रा गरीबनाथ मंदिर से धनौरा तक राम-सीता, हनुमानजी, शिव-पार्वती का झांकी के साथ हाथी, ऊट, घोड़े, बैंड बाजा, सिंघा,डीजे नगाड़े, के साथ सैकड़ों नर -नारीं, बच्चे भारी उत्साह के साथ धनौरा बाजार, रसुलपुर, डुमरी,NH 19 होते हुए सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी के लिए पहुंचें जहां यज्ञाधीश सत्यानंद जी महाराज के द्वारा गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जलभरी किया गया।

जलभरी के उपरान्त हजारों नर -नारियों, किशोर-किशोरियों एवं बच्चों ने जयश्रीराम जय श्रीरामजय,जय हनुमान के साथ साथ जय गरीबनाथ बाबा के नारों से गूंजयमान कर दिया।


 गरीबनाथ मंदिर से गंगा तट पर जाने एवं वापसी में आने के क्रम में जलभरी में हजारों भक्तों को उत्साह,पंक्तिबद्ध एवं जयकारे देखकर रास्ते के गांव रसुलपुर डुमरी सिंगही आदि गांवों के लोगों में काफी श्रद्धा के साथ सर्वत्र एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी।इसके साथ ही शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से पिआऊ एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी। जलभरी में बुजुर्गों, बच्चों के लिए गाड़ी का इंतजाम किया गया था।

जलभरी से वापस मंदिर के यज्ञ मंडप के पास पुनः यज्ञाधीश के द्वारा विधि-विधान के साथ मुख्य जजमान श्रीकांत सिंह के साथ अन्य लोगों से संकल्प कराकर रूद्र महायज्ञ में होने वाले गतिविधियों से अवगत ‌कराया गया।जलभरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय, यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी,

उपाचार्य राजू पांडे, विष्णुजी महराज मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण कुमार सिंह उर्फ ठाकुर साहब, कोठियां के के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,रामजी सिंह,विजय कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विवेक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु भाग लिए।