पुलिस सप्ताह में अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस सप्ताह में अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक मे दिनांक- 21.02.22 से दिनांक 27.02.22 तक सारण जिलान्तर्गत पुलिस सप्ताह - 2022 का आयोजन किया जाएगा।
 बिहार पुलिस सप्ताह - 2022 के दौरान जिलास्तर एवं थानास्तर पर प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 


दिनांक - 26.02.22 को थानास्तर / अनुमंडल स्तर तथा दिनांक- 27.02.22 को जिलास्तर पर पारितोषित वितरण सह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , जिसमें पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतियोगी , उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस के सहयोगी / गणमान्य व्यक्तियों / मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
               पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दिनांक 21.02.22 से दिनांक- 27.02.22 तक सारण जिलान्तर्गत पुलिस सप्ताह 2022 का आयोजन किया जाएगा।


              बिहार पुलिस सप्ताह 2022 का प्रारंभ से पूर्व दिनांक 20.02.22 से सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठानों मे फटिक एवं श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा दिनांक - 21.02.22 को स्वच्छता अभियान उपरान्त " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " का उद्घाटन सभी थाना / ओ0 पी0/ प्रतिष्ठान में झण्डोतोलन कर किया जाएगा । इस दौरान सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / कार्यालय प्रधान द्वारा दिनांक 21.02.22 से 27.02.22 तक प्रतिदिन अपने थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में बिहार पुलिस का झण्डा फहराया जाएगा एवं प्रतिदिन पुलिस प्रतिष्ठानों पर Colourful Lighting लगाकर उनका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। 
              बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के दौरान जिलान्तर्गत निम्नांकित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा : 


             1. खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रमः- इस कार्यक्रम के तहत जिलास्तर एवं थानास्तर पर खेल - कूद कार्यक्रम यथा फुटबॉल , बालीवॉल, क्रिकेट , कबड्डी आदि का आयोजन किया जाएगा , जिसमें युवाओं की सहभागिता हों आयोजित खेलों में एक तरफ पुलिस की टीम तथा दूसरी तरफ जनता की टीम खेलेगी। 
            2. नशा मुक्ति कार्यक्रमः- इस कार्यक्रम के तहत जिलास्तर एवं थानास्तर पर नशा मुक्ति से सम्बंधित विषयों पर प्रभात फेरी , नुक्कड़ नाटक , वाद - विवाद प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा । 
            3. वृक्षारोपण अभियान : - इस कार्यक्रम के तहत जिलास्तर एवं थानास्तर पर सभी थाना / ओ0 पी0 / अनुमंडल कार्या0 / अंचल कार्या0 एवं पुलिस अधीक्षक कार्या0 / पुलिस केन्द्र , सारण में पर्यावरण एवं सौन्दयीकरण के दृष्टिपथ कतारबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा कार्या0 / थाना परिसर में एवं आस - पास स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , जिसमे स्थानीय सम्मानित नागरिकगण , जनप्रतिनिधिगण , पंचायती राज के जनप्रतिनिधिगण , स्थानीय अन्य विभागों के पदाधिकारीगण / पुलिस के सहयोगी बुद्धिजीवी एवं पत्रकार शामिल होंगे। 
            4. महिला एवं बाल सशक्तिकरण तथा बैंकिंग सुरक्षा डिजिटल अभियान के विषय पर आयोजित कार्यक्रमः- " बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " महिला एवं बाल सशक्तिकरण तथा बैंकिंग सुरक्षा डिजिटल अभियान के विषय पर निम्नांकित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे : 
            क . वाद विवाद प्रतियोगिताः- इस कार्यक्रम के तहत थानास्तर एवं जिलास्तर पर युवाओं / विद्यार्थियों / अभिभावकों के लिए स्कूल कॉलेज अथवा अन्य संस्थान / स्थल पर पुलिस पब्लिक सम्बंध ( Police - Public Relations ) , महिला सुरक्षा , महिला एवं बाल सशक्तिकरण तथा बैंकिंग सुरक्षा डिजिटल अभियान के विषय पर वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
            ख . निबंध प्रतियोगिता : - इस कार्यक्रम के तहत  थानास्तर एवं जिलास्तर पर युवाओं / विद्यार्थियों / अभिभावकों के लिए स्कूल / कॉलेज अथवा अन्य संस्थान / स्थल पर महिला सुरक्षा , महिला एवं बाल सशक्तिकरण तथा बैंकिंग सुरक्षा डिजिटल अभियान के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
            ग . जनसंवाद गोष्ठी : - इस कार्यक्रम के तहत जिलास्तर पर एकता भवन में बैठक आयोजित कर एवं थानास्तर पर गाँव का भ्रमण कर छात्र - छात्राओं , महिलाओं , वरीय नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद स्थापित किया जाएगा , जिसमें महिला सुरक्षा , महिला एवं बाल सशक्तिकरण तथा बैंकिंग सुरक्षा डिजिटल अभियान के विषय पर विमर्श कर एक - दूसरे के विचारों को साझा करते हुए बेहतर पुलिस पब्लिक सम्बंध ( Police Public Relations ) हेतु परस्पर संवाद के द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित किया जायगा । 
             5. Traffic Awarness / Road safety कार्यक्रम का आयोजन : - इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों / युवाओं / विद्यार्थियों आदि के लिए स्कूल / कॉलेज / अन्य स्थानों पर Traffic Awarness Road safety के विषय पर कार्यशाला / प्रतियोगिता / जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा ।
             6. पारितोषित वितरण सह समापन समारोहः- यह कार्यक्रम दो तिथियों को मनाया जाएगा : 
            ( i ) दिनांक 26.02.22- थाना एवं अनुमंडल स्तर पर पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतियोगी , उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा । 
            ( ii ) दिनांक- 27.02.22 जिलास्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 27.02.22 को अप0 01 बजे से 03 बजे तक एकता भवन , सारण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतियोगी , उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
             "बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " मनाये जाने का मूल उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करना , पुलिस के सहयोगियों को सम्मानित किया जाना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों तथा विभिन्न कार्यक्रम के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना आदि है । अतः पुलिस सप्ताह के दौरान इसी अनुरूप सभी प्रकार के कार्यक्रम पुरे उत्साह , समर्पण एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया जाएगा ताकि " संवेदी पुलिस सशक्त समाज " की अवधारणा को मजबूती मिले तथा बिहार पुलिस की छवि बेहतर बनी रहे । 
             "बिहार पुलिस सप्ताह 2022 " के आयोजन से सम्बंधित विस्तृत दिशा - निर्देश साथ संलग्न की जा रही है।