मैट्रिक में उत्तीर्ण जिला टॉपर मुस्कान कुमारी को एसडीओ ने किया सम्मानित

मैट्रिक में उत्तीर्ण जिला टॉपर मुस्कान कुमारी को एसडीओ ने किया सम्मानित

मैट्रिक में उत्तीर्ण जिला टॉपर मुस्कान कुमारी को एसडीओ ने किया सम्मानित

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
पकड़ीदयाल। एम एस मैरेज हॉल में शिवम संस्कृत संगम के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र कल्याणपुर विधायक मनोज राय मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मदन प्रसाद साह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभ उद्घाटन किया गया।  

शिवम संस्कृत संगम के संचालक विनेश सर के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर मुस्कान कुमारी को मंच पर बुलाकर एसडीओ ने अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 31 मार्च 2023 को मैट्रिक का रिजल्ट निकला उस समय कुल मार्क्स 443 नंबर था लेकिन मुस्कान को भरोसा था कि संस्कृत विषय में कम नंबर कैसे आ गया।

जिसको लेकर बिहार बोर्ड को चैलेंज किया और संस्कृत विषय का कॉपी जांच करवाया और आरटीआई के माध्यम से कॉपी की मांग किया जो पहले संस्कृत में कुल 61 नंबर मिले थे। चैलेंज के बाद 91 नंबर मिला और कुल मार्क्स 473 नंबर लाकर जिला टॉपर बनी। वही एसडीओ कुमार रविंद्र ने बताया कि मुस्कान कुमारी को अपने मेहनत पर भरोसा था।

संस्कृत विषय को लेकर चैलेंज की और उसे सफलता मिला।संस्कृत विषय में 61 के जगह 91 नंबर आया सभी अतिथियों ने बधाई दिया। वही मुस्कान कुमारी ने बताया कि उसका लक्ष्य आगे चलकर समाज सेवा करना है।इस कार्यक्रम में रविंद्र राय संजय निराला राघवेंद्र यादव शिक्षक मनन सर गौरी सर रामजीनिश राय नवल किशोर सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।