विद्युत राजस्व वसूली करने वाले आंदोलन व आत्मदाह की ओर 

विद्युत राजस्व वसूली करने वाले आंदोलन व आत्मदाह की ओर 

विद्युत राजस्व वसूली करने वाले आंदोलन व आत्मदाह की ओर 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- छपरा में प्रीपेड मीटर लगाए जाने से कई विद्युत राजस्व वसूली (MRC/RRF) कर्मचारी बेरोजगार होंगे,इस विषय को लेकर कर्मचारियों ने बैठक किया है।बैठक में सरकार से बिजली विभाग में रोजगार की मांग की गई हैं।कार्यरत कर्मचारियों को बेरोजगार न करें बल्कि उन्हें बिजली विभाग में रोजगार देने पर बल दिया गया है।

जिले के सितलपुर और सोनपुर सब डिविजन में प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाये जाने को लेकर सभी RRF/MRC को बेरोजगार होना पड़ेगा जिसको लेकर सभी  RRF/MRC ने एक दिवसीय बैठक आयोजित किया।बैठक में सभी लोगों ने संगठन करके जय नारायण तिवारी उर्फ बिजली बाबा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया l

उपाध्यक्ष पद के लिए शैलेंन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना जी को बनाया, कोषाध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार ठाकुर जी, वहीं सचिव के लिए गुलशन सिंह को बनाया गया तो मिडिया सचिव दीपक कुमार को बनाया गया।इस बैठक में सभी RRF/MRC ने निर्णय लिया की अगर सरकार हमें बेरोजगार करती है तो हम सभी बिजली विभाग कार्यालय के पास आत्मदाह करेंगे |

क्योंकि हमलोग विगत दस वर्षों से लगातार बिजली बिल वसूलकर सरकार को आर्थिक सहायता प्रदान किया है।दस वर्ष पूर्व में बिजली बिल की स्थिति किसी से छुपी नहीं थी। उपभोक्ता समय से बिजली बिल तक जमा नहीं करते थे। लेकिन जब से हमलोगो को बिजली बिल वसूली का कार्य सौंपा गया तब से आज तक यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है

यहां तक कि कोरोना काल में भी हमलोगों ने अपनी जान का परवाह किए बगैर घर-घर जाकर बिजली बिल वसूली करने का काम किया है।इस कार्य में कुछ ऐसे भी साथी है जिनकी उम्र अब ढलने को है ऐसे में वह कर्मचारी बेरोजगार होकर अब कहां और किसके सहारे रहेंगे।

ऐसी स्थिति में अगर सरकार उन्हें बेरोजगार करती है तो उनके पास न काम रहेगा और न काम मिलने की आशा रहेगी।ऐसी स्थिति में उनके पास आत्मदाह के सिवा और दूसरा रास्ता ही क्या है। इसलिए हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि हमें रोजगार से बेरोजगार न करें अन्यथा हमलोग बिजली विभाग के कार्यालय में आत्मदाह करेंगे।