बिंद महासम्मेलन आयोजन में शिक्षित होने, शराब का सेवन नही करने पर हुआ विचार विमर्श

बिंद महासम्मेलन आयोजन में शिक्षित होने, शराब का सेवन नही करने पर हुआ विचार विमर्श

बिंद महासम्मेलन आयोजन में शिक्षित होने, शराब का सेवन नही करने पर हुआ विचार विमर्श

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
पकड़ीदयालl बिन्द-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान पूर्वी  चम्पारण जिला द्वारा जिला स्तरीय बिन्द महासम्मेलन का आयोजन मां गिरजा देवी विवाह भवन में किया गया। जिसका उद्घाटन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश कुमार बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष,बिन्द-बेलदार विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा किया गया।

गणेश कुमार बिन्द ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बिन्द एवं बेलदार जाति की आवादी 75 लाख से अधिक है, परन्तु फिर भी इनकी अपनी कोई पहचान नहीं है।  इसलिए बिन्द-बेलदार जाति को शिक्षित बनाने, शराब आदि नशा का सेवन नहीं करने, इन्हें एकजुट करने तथा आवादी के अनुसार सत्ता में अधिकार दिलाने के लिए दिनांक-25•02•2024 को मिलर उच्च विद्यालय,पटना के मैदान में बिन्द-बेलदार दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में पहुँच कर अपनी चट्टानी एकता दिखाने का आह्वान किया गया ।

आगे कहा कि बिन्द एवं बेलदार जाति शैक्षणिक,आर्थिक एवं राजनैतिक दृष्टिकोण से सभी जातियों से अधिक पिछड़ी हुई है। इसलिए इन्हें अविलंब अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की सरकार से मांग की।  अपने बिन्द जाति के अस्तित्व की रक्षा एवं इन्हें इनकी पहचान दिलाने हेतु अपने नाम के अंत में बिन्द लिखने का सुझाव दिया गया। भगवान बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा बच्चे-बच्चियों को शिक्षित बनाने पर जोर दिया गया।

देशेश जलज मिडिया प्रभारी ने भाग्य-भगवान पर भरोशा नहीं कर  कर्म एवं परिश्रम करने की बात कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजू मुखिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय बिन्द सेना द्वारा किया गया। वही सम्मेलन में अनिल बिंद, मनोहर बिंद,सुभाष बिंद,रमेश मुखिया,शिव रत्न निषाद, दीनानाथ मुखिया, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।