कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ मास्क का प्रयोग जरूरी: रश्मि प्रिया 

कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ मास्क का प्रयोग जरूरी: रश्मि प्रिया 

- निर्धारित समय होते लूँगी बूस्टर डोज़

मोतिहारी,पू०च०।
जिले में लोग कोविड  टीकाकरण के द्वारा लोग सुरक्षित हो रहे हैं। यह कहना है शंकर सरैया मुंशी इनार तुरकौलिया निवासी शिक्षिका रश्मि प्रिया का। उन्होंने बताया कि कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रोन से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी साबित हुआ है। जिसके कारण लोग आज पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है । इसलिए लोगों को भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। मास्क जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि बाजारों में खरीदारी करते समय, या शादी विवाह में भागीदारी पर लोग मास्क लगाना भूल जा रहे हैं। लोगों को इन सभी गलतियों से बचना चाहिए।शिक्षिका ने बताया कि किसी को भी अगर सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण भी दिखाई पड़े तो कोविड की जाँच हर हाल में करवानी चाहिए। क्योंकि जांच के द्वारा ही हम कोविड-19 प्रति सुरक्षित हो सकते एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। जांच नहीं कराने पर जाने अनजाने में परिवार के लोग भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं । इसलिए आज मैंने मोतिहारी के सदर अस्पताल में अपनी कोविड-19 जांच करवायी है । ताकि मुझे किसी प्रकार की आशंका न रहे। शिक्षिका ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीँ इस बार सरकार द्वारा की गई जागरूकता काम आई है। जिसके कारण इसबार की कोविड की तीसरी लहर बेअसर साबित हुई। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोगों ने कोविड टीकाकरण कराया है। मैंने अपने आसपास के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने  के साथ ही टीकाकरण स्थल पर ले जाकर टीकाकरण भी कराया है।शिक्षिका ने बताया कि मैं सरकार को धन्यवाद देती हूँ कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों चिह्नित विद्यालयों में किया जा रहा है। जिसके कारण वे सभी युवा भी सुरक्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज़ के लिए भी हमसब तैयार हैं। तय समय होते ही बूस्टर डोज़ लूँगी, ताकि मुझे कोरोना का भय न रहे। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

- कोरोना काल में  इन उचित व्यवहारों का करें पालन।
- अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।