भुमिहार ब्राह्मण समाज के प्रकाश कुमार को अध्यक्ष का प्रभार सौंपा

भुमिहार ब्राह्मण समाज के प्रकाश कुमार को अध्यक्ष का प्रभार सौंपा

भुमिहार ब्राह्मण समाज के प्रकाश कुमार को अध्यक्ष का प्रभार सौंपा


मुन्ना कुमार, मढ़़ौरा,

सारण :- भूमिहार ब्राह्मण समाज को एकजुट होना होगा सारण जिले के युवा अध्यक्ष प्रकाश कुमार को पत्र देकर प्रभार दिया गया।सारण जिले के मढौरा विधानसभा के इसरौली पंचायत में भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फंड के द्वारा सामाजिक बैठक किया गया जिसमें भूमिहार ब्राह्मण को एकजुट होने के लिए और अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए सरकार के हरेक योजनाओं में लड़ाई लड़ने के लिए अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए भूमिहार ब्राहमण समाज फंड ने आज युवाओं को मजबूत करने के लिए युवा का जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह को बनाया गया ।

वही मौके पर भूमिहार ब्राहमण समाजिक फंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष अजीत कुमार एवं प्रमोद कुमार एवं सारण के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कई कार्यकारिणी अध्यक्ष अपनी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पूरे बिहार में जिस तरीके से हमारा भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट काम कर रहा है भूमिहार को एकजुट के लिए कहीं ना कहीं वह समय आ गया है। सरकार को बताने के लिए कि हम सब बंधुआ मजदूर नहीं है ।

सरकार की सभी योजनाओं में भूमिहार ब्राह्मण को राजनीतिक स्तर में सहयोग और टिकट भी देनी होगी ।वहीं मौके पर कई लोगों ने अपनी बात रखी। अजीत सिंह ने समाज को एकजुट होने के लिए युवा वर्गों से निवेदन किया कि आप सभी एकजुट हो और कोशिश करें कि समाज के हर गरीब परिवार को किसी भी लाभ से वंचित ना हो सकें।

अगर उन्हें किसी लाभ की जरूरत पड़े तो भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट  उनके लिए समाज में एक मंच तक पहुंचाने का पूरा सफल प्रयास करेगा । कार्यक्रम में भोजपुरी के चर्चित युवा कलाकार हेमंत हरजाई एवं भोजपुरी के चर्चित धीरज कुमार ने अपनी गायकी से लोगों को मन मोह लिया समाज के लिए एक से एक बेहतर गीत की प्रस्तुति की गई ताकि लोगों को विकास की मांग की और आकर लेकर चला जाए।

वही मौके पर कई लोगों को पत्र देकर जिला में अलग-अलग प्रभाव एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही मौके पर मौजूद  जिला अध्यक्ष चंद्रदेव जी ,इंजीनियर प्रभात कुमार, रौनक  रंजन, मुरली मनोहर ,नवल सिंह ,संतोष सिंह , रामबाबू सिंह, हैप्पी सिंह, जिला महिला अध्यक्ष सुनैना देवी, जिला महिला सचिव विद्यावती मिश्रा , राजन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी उज्जवल निर्मल एवं कई गणमान्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।