घायल शिक्षक शकील का पटना में ईलाज के दौरान मौत
घायल शिक्षक शकील का पटना में ईलाज के दौरान मौत
राकेश कुमार सिंह,
सोनपुर, सारण:- गड़खा प्रखंड के नरांव गांव निवासी शकील अनवर पिछले सप्ताह शुक्रवार के दिन आमी मोर के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से बुड़ी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें पटना के डॉक्टर प्रदीप कुमार से ईलाज कराया गया उसके बाद वेदांता अस्पताल में ईलाज कराया गया। राहत नहीं होने की स्थिति में पटना के ही पीएमसी मेंं ईलाज चल रहा था तभी स्वर्गवास हो गया।
मृत शिक्षक अपने पिता रमजान अली जो महंत राम शरण दास उच्च विद्यालय नरांव में प्रधानाध्यापक थे उनके मृत्यु के उपरांत अनुकम्पा के आधार पर 2007 में नियोजित शिक्षक के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर प्रखंड गरखा में योगदान किये।
योगदान के बाद से ही वे नियोजन से नियुक्ति हेतु बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग से संगठन एवं अपने माध्यम से हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपने अधिकार के लिए उच्च न्यायालय पटना में भी रीट याचिका दायर किया जिसके फलस्वरूप 2019 में सरकार ने नियुक्ति के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय पहलेजा 2 सोनपुर प्रखंड में योगदान कराया गया।
मृत शिक्षक हमेशा खुशमिजाज एवं सबके दिल में बसने वाले थे उनके बड़े भाई खुर्शीद अनवर वर्तमान में उच्च विद्यालय नरांव के प्रधानाध्यापक है।
उनके निधन से परिवार के साथ शिक्षक समाज मर्माहत है। संकुल संसाधन केंद्र मदनपुर एवं धनौरा के कई विद्यालयों में शोक सभा का भी आयोजन किया गया।
शोक मनाने वालों में शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव दीलिप गुप्ता, राकेश रंजन सिंह, राजेश कुमार तिवारी, संतोष सिंह, निरंजन सिंह, प्रमोद सिंह आफताब आलम, रविशंकर प्रसाद, रामनरायण सिंह, खुर्शीद अनवर,अजय कुमार सिंह, मनींद्र राय सहित दर्जनों शिक्षकों शामिल हैं।