पुलिस अधीक्षक ने किया शहर के व्यवसायों के साथ बैठक

पुलिस अधीक्षक ने किया शहर के व्यवसायों के साथ बैठक

पुलिस अधीक्षक ने किया शहर के व्यवसायों के साथ बैठक

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। शहर में रोज-रोज हो रही चोरी और डकैती की घटना चिन्तनीय एवम सोचनीय है। वही सुगौली,तुरकौलिया की घटना के बाद मोतिहारी में हाफिज ज्वेलर्स  एवम बलुआ बाजार के न्यू राज ज्वेलर्स दुकान पर

भारी चोरी के बाद  बलुआ चौक पर श्री राम फाइनेंस में लगभग 10 हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लगभग  10:30 बजे लूटकांड की घटना ने सभी मोतिहारी वासियों विशेषकर व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है।

बलुआ के व्यवसायियों एवम फाइनेंस कर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए हथियारबंद अपराधी को पकड़कर अदम्य साहस का परिचय दिया है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र से हम गंभीरता पूर्वक मांग करते है

कि विधि व्यवस्था एवम गश्ती प्रभावी बनावें एवम अपराधी कोई हो कहीं हो उसको अविलंब पकड़ा जाए और कड़ी कारवाई करें ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके। सकारात्मक परिणाम नही आने पर मोतिहारी वासी विशेषकर व्यवसायी कड़ा आंदोलन एवम धरना प्रदर्शन करेंगे।