खाद तस्करी के खिलाफ एसएसबी की लगातार कारवाई

खाद तस्करी के खिलाफ एसएसबी की लगातार कारवाई

प्रमोद कुमार

मोतिहारी,पू०च०।
किसानों के लिए यूरिया को लेकर पूरे बिहार में हाहाकार मची हुई है वही सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार यूरिया की सप्लाई की जा रही है वही कृषि विभाग और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है।

वही 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ  कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम लालाछपरा के समीप  3 बोरी उर्वरक व 1 साइकिल  के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान भारतीय नागरिक  अस्ताफ अली, उम्र 18 वर्ष के रूप में किया गया है।

खाद तस्करी  में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, उर्वरक विक्रेता, महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l

आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा l