जिला के सभी लाइसेंसी खुदरा विक्रेताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जिला के सभी लाइसेंसी खुदरा विक्रेताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी l
कृषि विभाग के सभागार किया गया जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के पहल पर राज्य में पहली बार अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें जिला के खुदरा विक्रेताओं को स्टॉक बूक,सेल रजिस्टर के संघारण के पॉश मशीन के उपयोग और पॉश मशीन से निकले कैशमेमो के बारे में कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी डीएओ मनीष कुमार सिंह व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर प्रभात कुमार ने दी।
वहीं बैठक के दौरान हीं सभी विक्रेताओं के रजिस्टर पंजी संघारण का जांच किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने 10 सितंबर को चकिया और पकड़ीदयाल,11 सितंबर को मोतिहारी और अरेराज के बिक्रेता के साथ बैठक का आयोजन किया ऐम 12 सितंबर को रक्सौल और सिकरहना अनुमंडल के विक्रेताओं के साथ बैठक करेंगे ।
बैठक में विभागीय नियमों का पालन करने के अलावा अलावा फ्लैक्सी बैनर और स्टॉक बोर्ड को अप टू डेट रखने के बारे में जानकारी दी गई।बतादें कि पूर्वी चंपारण जिला में लगभग 2300 लाइसेंसधारी खाद विक्रेता हैं।जिसमें से लगभग 1500 एक्टिव खाद दुकानदार हैं।वहीं लगभग 2000 बीज विक्रेता और 700 कीटनाशक दुकानदार हैं।