केविवि में योग स्नान एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन
केविवि में योग स्नान एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर योग स्रान एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन परिसर, बनकट में किया गया। विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में भारत की प्राचीन योग परंपरा, अष्टांग योग की चर्चा करते हुए योग के इतिहास एवं महत्ता पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की पहल पर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है और यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है । भारत की ऋषि परंपरा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योग का अर्थ केवल शारीरिक व्यायाम ही नही बल्कि अध्यात्म, मानसिक व्यायाम और मानव मन के परिष्करण से भी जुड़ा हुआ है ।
कार्यक्रम में बापूधाम योग विद्यालय के निदेशक योगी शैलेंद्र गिरी ने सभी को योगाभ्यास कराते हुए प्राणायाम करने का सही तरीका भी सिखाया। उन्होंने नियमित योगाभ्यास के फ़ायदे बताए। शैलेंद्र गिरी ने कहा कि बहुत बीमारियां ऐसी हैं जिनका अंग्रेजी दवा से इलाज़ नहीं हो पाता परंतु योग के माध्यम से हम उन बीमारियों को पराजित कर सकते हैं।