सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजन

सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजन

सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार एवं इण्टर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर यौगिक साइंस, बंगलुरु के संयुक्त तत्त्वावधान में महात्मा बुद्ध परिसर स्थित आचार्य बृहस्पति सभागार, बनकट में होलिस्टिक हेल्थ एण्ड वेल बीइंग थ्रो योगा इन ट्वेन्टी फर्स्ट सेंचुरी विषय पर सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन नवम् विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया।

शुभारंभ अतिथियों द्वारा  मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मंगलाचरण के पश्चात् विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक स्वागत अंगवस्त्रम् एवं नवपादप प्रदान कर किया गया। शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव  के द्वारा स्वागत वक्तव्य एवं समग्र कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम नारायण तिवारी, अधिष्ठाता, योग विज्ञान संकाय, पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार  ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया। जिसमें योग से व्यक्ति के शारिरिक एवं मानसिक विकास पर होने वाले सकारात्मक प्रतिफल के बारें में विस्तार से बताया।अध्यक्षीय उद्बोधन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने  योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए मानव की प्रमुख आवश्यकताओं में से एक बताया।योग संबंधी अभ्यास सत्र का आयोजन कार्यक्रम का मुख्य भाग था।

इस सत्र के माध्यम से प्रोफेसर ओम नारायण तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से योग की शपथ दिलाई तथा ध्यान इत्यादि का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. पॉथलोथ ओमकार  के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागीय संकाय सदस्या एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मनीषा रानी  के द्वारा किया गया।  राष्ट्रगान के साथ इस सप्त दिवसीय व्यक्तित्व विकास संबंधी कार्यक्रम का प्रथम दिन सम्पन्न हुई ।