वेतन कटौती के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धारना

वेतन कटौती के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धारना

वेतन कटौती के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धारना

वेतन कटौती के खिलाफ शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धारना

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
केसरिया, पू.च। एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन कटौती एवं वेतन पुनर्निधारण से संबंधित जारी आदेश के खिलाफ शनिवार को बीआरसी के मुख्य द्वार पर शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने इस आदेश से संबंधित प्रति को जलाकर रोष प्रकट किया। साथ हीं बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग टीईटी शिक्षकों के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रही है। जिसे संघ कभी सफल नहीं होने देगा। उन्होंने शिक्षा विभाग पर दमनकारी नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि हमारी मांग पर अविलंब विचार नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय में अनिश्चित कालीन अनशन किया जाएगा।

धरना की अध्यक्षता फैज अहमद व संचालन दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, संदीप कुमार दीप, प्रीति कुमारी, शिखा श्रीवास्तव, सुरेंद्र दूबे, जितेश पाठक, प्रियंका कुमारी, लोकेश कुमार, निरंजन ठाकुर, मनोज कुमार, मुकेश शर्मा, कुमारी अर्चना, आमोद कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।