अमृत महोत्सव के अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अमृत महोत्सव के अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

अमृत महोत्सव के अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव सप्ताह के आखिरी चरण में चैंबर के द्वारा रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण श्री अंजनी कुमार सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस के नवनिर्वाचित सभापति विभूति नारायण सिंह उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आगत सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का अभिनंदन किया तथा समाज सेवा में चैंबर की भूमिका से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। सिविल सर्जन श्री अंजनी कुमार सिंह ने वक्ताओं की मांग पर यह बताया कि लाल रंग के खून का काला साम्राज्य जल्द समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्त के काले बाजार के खिलाफ एक टीम की गठन कर दी गई है जिसका असर आपको जल्द देखने को मिलेगा। उन्होंने चैंबर के द्वारा लगाए गए

इस शिविर की जमकर सराहना की और समाज सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। विभूति नारायण सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि क्यों यह दान महादान कहा जाता है क्योंकि कई बार दानदाताओं को पता नहीं होता कि यह दान किसके लिए किया जा रहा है किसी अनजान के लिए अपने शरीर का रक्त देने की वजह से इस दान को महादान की संज्ञा दी जाती है।

चैंबर के पूर्व अध्यक्ष रवि कृष्ण लोहिया ने अपने संबोधन में बताया कि चैंबर और रेड क्रॉस का संबंध बहुत पुराना है। रेड क्रॉस को जब भी आवश्यकता पड़ी है चैंबर ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया है और आगे भी करेगी।मंच संचालन डॉ विवेक गौरव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव हेमंत कुमार ने किया।चैंबर की ओर से लगाए गए इस शिविर में कुल 20 दाताओं ने रक्तदान किया।


इस शिविर को सफल बनाने में मनीष अनुपम जयसवाल,अंगद सिंह, सुनील कुमार,श्याम कुमार,चंदू मिश्रा,अभिमन्यु कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश कुमार,रामनाथ प्रसाद आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।