सीए करने वाली आकांक्षा सर्राफ को भाजपा ने किया सम्मानित

सीए करने वाली आकांक्षा सर्राफ को भाजपा ने किया सम्मानित

सीए करने वाली आकांक्षा सर्राफ को भाजपा ने किया सम्मानित

P9bihar news 

प्रकाश कुमार 

रक्सौल,पू०च०।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से घोषित सीए फाइनल रिजल्ट में रक्सौल की बेटी आकांक्षा सर्राफ ने एक विषय में डिस्टिंक्शन के साथ सीए की डिग्री हासिल कर रक्सौल तथा ने परिवार का नाम रोशन किया है। रक्सौल के लोकप्रिय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आदेश पर रक्सौल भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सरार्फ द्वारा सम्मानित किया।

विधायक प्रमोद सिन्हा ने फोन पे बात किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की और है कि भारत- नेपाल के प्रवेश द्वार रक्सौल की धरती कभी भी प्रतिभाओं की मुहताज नहीं  रही है। इस शहर के बेटों से ज्यादा बेटियों ने समय-समय पर अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया है तथा केवल न केवल डॉक्टर इंजीनियरिंग बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षाओं के साथ सीए की कठिन परीक्षाओं में भी सफलता का परचम लहराया है।

वही नगर महामंत्री कमलेश कुमार ने कहा की निश्चित रूप से इस अवधारणा को बल मिलता है कि  अगर मौका मिले तो बेटियाँ भी खुद को साबित कर अपने मांँ-बाप व समाज का नाम रौशन कर सकती है। इस बार रक्सौल निवासी विमल सर्राफ एवं पूनम देवी की बेटी आकांक्षा सर्राफ ने जो यह कारनामा कर दिखाया है।

वह सीए बनने के लिए किस्मत आजमा रहे हर विधार्थी के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। ज्ञातव्य हो होनहार आकांक्षा ने दो विषयों इनडायरेक्ट टैक्स तथा एकजम्पंशन इन इकॉनमी लॉ में डिस्टिंक्शन के साथ सीए की डिग्री हासिल कर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है।  नगर अध्यक्ष कन्हैया सराफ  इस मौके पर बधाई देने पहुँचे रवि कुमार गुप्ता कमलेश कुमार राजेश आर्य  विनोद सर्राफ मौजूद थे।