राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  आयोजित 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  आयोजित 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।निर्देशानुसार पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत 1 जून से 15 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है।

जिला में 5 वर्ष से कम लक्षित बच्चों की संख्या 975788 राज्य से प्राप्त है । जिसे आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर में ओआरएस वितरण किया जा रहा है । साथ ही बच्चों में डायरिया पाए जाने पर पीएचसी में समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान में अंतर्विभागीय यथा आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया जा रहा है ।डायरिया से बचाव के लिए 14 दिनों तक जिला स्तर से  वाहन एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।