पटना स्वर्ण व्यवसायी से कस्टम ऑफिसर बनकर 30 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पटना स्वर्ण व्यवसायी से कस्टम ऑफिसर बनकर 30 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने पिछले महीने पटना से रक्सौल जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से कस्टम ऑफिसर बनकर 30 लाख रुपये लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है और घटना में शामिल एक सजायफ्ता सहित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके पास से पुलिस ने लूट की साढे अठारह लाख रुपये भी बरामद कर लिया गया है।इस बावत बंजरिया थाना में 643/23 दर्ज किया गया था।इसके सफल उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर के डीएसपी श्री राज के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा गहनता से तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए लूट कांड में शामिल अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर लूट के साढे अठारह लाख रुपये के साथ लूट मे शामिल सजायफ्ता कुख्यात अपराधी व स्वयं को कस्टम आफिसर बताने वाला सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी चन्द्र शेखर झा के पुत्र राकेश झा व मधुसूदन सिंह के पूत्र प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार राकेश झा पर सुगौली, हरसिद्धि व नगर थाना मोतिहारी मे करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है।छापेमारी दल मे सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर के डीएसपी के अलावे नगर कोतवाल विश्वमोहन चौधरी,बंजरिया ओपी प्रभारी प्रभाकर पाठक,जिला सूचना इकाई
अखिलेश कुमार मिश्रा,ज्वाला सिंह, मनीष कुमार,अभिनव दूबे,मिथिलेश कुमार, नगर थाना के जमादार जितेन्द्र सिंह,परि पुअनि श्वेता कुमारी,रविना रिजवी,एस आईटी दल व सशैबल शामिल थे।