मैट्रिक परीक्षा में साक्षी 460 तो अरुण ने 427 अंक लाकर प्रखंड व जिला का नाम किया रौशन

मैट्रिक परीक्षा में साक्षी 460 तो अरुण ने 427 अंक लाकर प्रखंड व जिला का नाम किया रौशन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित हुई जिसमें जिले के विभिन्न छात्रों ने अच्छे मार्क्स लाकर  जिला व प्रखंड का नाम रोशन किया है। बता दें कि छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के पुरैनिया पंचायत अंतर्गत लोहडिया गांव निवासी राजू पटेल का सुपुत्र अरुण कुमार मैट्रिक की परीक्षा में 427 नंबर लाकर अपने पंचायत व प्रखंड का नाम रोशन किया है।

अरुण ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन को दिया है। उसने आगे बताया कि यूपीएसी का तैयारी कर देश का सेवा करेंगे।

वही मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत अमर छतौनी निवासी रंजीत कुमार पटेल की सुपुत्री साक्षी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 460 अंक लेकर अपने प्रखंड व जिला का नाम रौशन की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने बड़े पापा उदय प्रकाश एवं गुरुजन को दिया है।

इधर रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी अनिल शाह का सुपुत्र चंदन कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 405 अंक लाकर पंचायत व प्रखंड का नाम रोशन किया है।