विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया पौधारोपण करने का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया पौधारोपण करने का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया पौधारोपण करने का संदेश

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी/तेतरिया।
बच्चों ने शिक्षक से कहा,
आप क्यों फल का पेड़ लगा रहें हैं,क्या आप इसका फल खा पाएंगे ।" अवसर था राजकीय मध्य विद्यालय तेतरिया, प्रखंड तेतरिया, जिला पूर्वी चंपारण के कैंपस को ग्रीन कैंपस बनाने का ।विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा फलदार ,छायादार, वृक्ष लगाया गया।

बड़ी संख्या में फूलों के पौधे भी लगाया गया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिपीम किशन कुमार  मोटिवेशनल वक्ता सह शिक्षा सारथी मुन्ना भाई रहे । मुख्य अतिथि को प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ और एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।  साथ ही सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा पेड़-पौधे के महत्त्व को समझाया गया ।

इसके प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष लाभ को विस्तार से बताया गया। पर्यावरण संरक्षण व जलवायु को सम बनाने में एक छोटा- सा प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा। अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से कैंपस में सपाटु फल का पेड़ लगाया गया । सभी शिक्षक और  शिक्षिका द्वारा एक एक पेड़ कैंपस में लगाया गया। सरकारी आदेश पर विद्यालय बच्चों के लिए बंद था ।

फिर भी बाल संसद,मीना मंच सदस्या  सुबह 6 बजे विद्यालय आ गए । जिन्हे कार्यक्रम के बाद सुबह 8 बजे छोड़ दिया गया । विद्यालय परिवार द्वारा फल खिलाकर तथा फलों के औषधीय गुणों को बताया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षविद अब्दुल कलाम ,महेश कुमार , ब्रजेश कुमार, रवि भूषण, रत्नेश कुमार, शिव कुमार, सरवर हुसैन , निधि कुमारी,कुमारी किरण, कुमारी भावना, अंजली कुमारी, तरन्नुम,नीलम कुमारी,प्रमिला कुमारी शामिल रहे

तो वही बाल संसद और मीना मंच से रजनी, गीतांजलि, अंशु, अनिता,किरण, पलक, इसिका, कंचन,खुशबू,सूरज सालू, ऋषिका आदि शामिल रही।