ए पी एच सी के भवन निर्माण का अनिकेत रंजन ने किया निरीक्षण
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर के पकड़ी गांव में बन रहे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में अनियमितता की खबर मिलने के बाद बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ए पी एच सी के हो रहे निर्माण का पहुंचकर जायजा लिया
एवं उपयुक्त होने वाले सामग्रियों का जांच भी किया तथा वहां के ठेकेदार एवं उनके मुंशी को कड़ा निर्देश भी दिया गया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता ए पी एच सी के निर्माण में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वही अनिकेत ने कहा कि पूर्व में भी कई बार यहां आन्दोलन किया गया है,
तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और 2 सालों के लगातार लड़ाई के बाद सरकार के द्वारा ए पी एस सी के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है अब जल्द यहां पर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होगा
एवं जरूरतमंदों का इलाज भी संभव हो सकेगा।वही मौके पर अनिकेत रंजन रितिक शुक्ला सूरज सिंह नवीन कुमार बंटी साहनी विवेक साहनी रवि साहनी आदि मौजूद थे।