शिव को प्रसन्न करने की संजीवनी, महामृत्युंजय :  स्वामी जी

शिव को प्रसन्न करने की संजीवनी, महामृत्युंजय :  स्वामी जी

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
महामृत्युंजय का अनुष्ठान कलयुग के लिए मृत संजीवनी का फल प्रदान करती है। इस अनुष्ठान को विधिवत अगर पूरे नियमों का पालन करने के साथ-साथ अटूट श्रद्धा एवं विश्वास के साथ इसकी आराधना की जाए तो यह मंत्र काफी प्रभावशाली हो जाता है,

और व्यक्ति के कायिक , मानसिक एवं आर्थिक उन्नति को बढ़ाता है। महामृत्युंजय मंत्र के प्रभाव को स्वयं ब्रह्मा भी काट नहीं सकते ।यह मंत्र भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने का अमोक अस्त्र है।

उक्त बातें ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉक्टर दीपक चतुर्वेदी  (स्वामी जी)ने अपने छोटा बरियारपुर स्थित आवास पर भक्तों को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि, महामृत्युंजय मंत्र के अनुष्ठान से भगवान भोले शंकर अत्यंत प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के सारे कष्टों का निवारण करते हैं। यह कलयुग में मृत संजीवनी के नाम से प्रसिद्ध है ।

आचार्य डॉक्टर दीपक चतुर्वेदी और स्वामी जी के आवास पर विगत 5 दिनों से महामृत्युंजय अनुष्ठान विधिवत चल रहा है । 


उक्त अनुष्ठान शुक्रवार को प्रख्यात पंडित रामेश्वर पांडे जी के निर्देशन में हो रहा है ।जिसमें विकास तिवारी, मुकेश पांडे ,अर्जुन तिवारी, राज किशोर तिवारी ,कुंदन तिवारी, अभिषेक तिवारी ,मृत्युंजय तिवारी, आदि बनारस से पढ़ाई पूरी कर आए सुयोग्य पंडित मंत्र उच्चारण कर रहे हैं।

शुभारंभ के मौके पर सोनू बबला के द्वारा प्रस्तुत देवी गीत से सभी भक्तिमय  हो गए। उक्त मौके पर प्रभु तिवारी राहुल तिवारी गणेश कुमार अधिवक्ता रोशन राज श्लोक चतुर्वेदी यश चतुर्वेदी , सोनू बबला, आदि उपस्थित थे l