बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सहयोग से आयोजित

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सहयोग से आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
आर्य विद्यापीठ बालगंगा रघुनाथपुर  में बिहार राज्य विद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सहयोग से आयोजित किया गया।

विदित हों की यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बालिकाओं के लिए तीन श्रेणियों अंडर  14/16/19 में दिनांक  15.3.22  से 17.3.22 तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।स्कूल के  मैनेजिंग डायरेक्टर   श्री रंजीत कुमार ने जिलाधिकारी का स्वागत   स्मृति चिन्ह  और पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।

खेल का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया।  इसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा सभी  खिलाड़ियों से, रेफरी और खेल निर्णायक मंडल से परिचय प्राप्त किया गया और खिलाड़ियों को खेल के नियम भी बताए गए।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सबको सम्बोधित करते हुए बताया गया कि  सबको अपने जीवन मे एक खेल को चुनना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी कभी भी हार नहीं मानते और जीवन की किसी भी चुनौतियों से नहीं घबराते और जीवन की किसी भी परिस्थितियों में खुद को समायोजित करने की क्षमता उनके अंदर होती है।

यह टीम।भावना और जीतने की आदत के साथ हार को भी उसी खेल भावना के साथ स्वीकार करना सिखाता है और साथ ही अपने प्रतिद्वंदी की इज्जत और सम्मान करना भी सिखाता है।जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न वर्गों के बालिकाओं के नॉक आउट ताइक्वांडो मैच जिलाधिकारी के समक्ष भी कराए गए ।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं तथा हारने वाले का भी मनोबल बढ़ाया गया तथा यह बताया गया कि जीत और हार खेल में लगी रहती है। सबसे महत्वपूर्ण खेल को खेल भावना के साथ खेलना होता है।जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है

जिसमे श्रम अधीक्षक , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समादेष्टा होमगार्ड तथा जिला खेल पदाधिकारी को रखा गया है।इस अवसर पर  अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी  सदर सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला समादेष्टा होमगार्ड डॉ अशोक कुमार प्रसाद , श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  गुप्तेश्वर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  राजेंद्र कुमार, सीडीपीओ मोतिहारी संध्या कुमारी, सीडीपीओ सुगौली शमीमा प्रवीन,  सीडीपीओ पकड़ी    दयाल रेखा कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर समेत जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत  स्कूल प्रशासन द्वारा  स्मृति चिन्ह और बुके  प्रदान कर  किया गया।कार्यक्रम में आर्य विद्यापीठ के संस्थापक एस पी सिंह और  मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक गण आदि उपस्थित थे।जिलाधिकारी द्वारा वहाँ संचालित फूड  कैन्टीन और जीविका दीदी द्वारा चलाए जा रहे दीदी की रसोई का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय भवन , आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, लाइब्रेरी, आदि सभी कक्षों का भ्रमण किया गया तथा उपस्थित महिला पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक दिशानिदेश दिए गया।