17 दिसंबर से शुरू होंगी क्रिकेट गतिविधिया
17 दिसंबर से शुरू होंगी क्रिकेट गतिविधिया
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सत्र-2023-24 की क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने जा रहा हैं।17 दिसंबर से स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर टी-20 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट से आगाज होगा।इसमे जिले की 26 निबंधित क्रिकेट क्लब्स भाग लेंगे।
फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।जानकारी देते हुए बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम व इसीडीसीए सचिव रवि राज ने संयुक्त रूप से बताया कि नॉक आउट टी-20 टूर्नामेंट में टीम द्वारा किये गए
प्रदर्शन के आधार पर एलीट ग्रुप(8 टीम),डिवीजन ए टीम(8टीम) और डिवीजन बी टीम(10) टीम का निर्धारण किया जाएगा जो संबंधित ग्रुप में अपना जिला क्रिकेट लीग खेलेंगी।साथ ही नई सीनियर चयन समिति,जूनियर चयन समिति,प्रशिक्षक समिति,अनुशासन समिति व मीडिया समिति का भी निर्धारण कर दिया गया।
मौके पर इसीडीसीए क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,हरप्रीत सिंह प्रिंस,रहमान खान,सुरेंद्र पांडेय,प्रशिक्षक अभिषेक कुमार छोटू,आयन मिश्रा,संत कुमार सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति रही।