बाल श्रम रोकथाम हेतु प्रखंडस्तरीय मनरेगा कर्मचारियों के साथ किया गया बैठक
बाल श्रम रोकथाम हेतु प्रखंडस्तरीय मनरेगा कर्मचारियों के साथ किया गया बैठक
प्रकाश कुमार
रक्सौल,पू०च०।
आदापुर प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बिनोद प्रभाकर की अध्यक्षता में आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल के सहयोग से मनरेगा कर्मचारियों के साथ एक समन्वय बैठक किया गया ।बैठक का संचालन परियोजना कार्यकर्ता दिलीप कुमार के द्वारा परियोजना गतिविधियों के बारे में सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया ।
बैठक में बिस्तृत रूप से बाल श्रम की रोकथाम में मनरेगा कर्मचारियों की भूमिका को अवगत कराया गया । कार्यक्रम पदाधिकारी बिनोद प्रभाकर के द्वारा सभी पंचायत रोजगार सेवक को यह अवगत कराया गया कि मनरेगा के अंतर्गत जितने भी मजदूरों का चयन किया जा रहा है उसमे अधिकांशत बाल श्रम वाले परिवारों (जिनके घर मे बाल श्रम ) है वैसे परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मनरेगा में काम दे जिससे उनके परिवार से बाल श्रम कम हो और उनके बच्चे शिक्षा से जुड़े ।
श्री प्रभाकर के द्वारा सभी कर्णचरियो को यह भी अवगत कराया गया कि बाल श्रम हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है और बाल श्रम रोकथाम के सबसे प्रभावी उपाय बाल श्रम वाले परिवारों को मनरेगा से जोड़ना है साथ ही उनका समय से मजदूरी भुगतान और 100 दिन का काम सुनिश्चित करे ।सभी पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा ज्यादा से ज्यादा बाल श्रम वाले परिवारों को मनरेगा से जोड़ने का निर्णय लिया गया ।
मौके पर परियोजना कार्यकर्ता मुकेश पासवान ,पंचायत रोजगार सेवक अरविंद कुमार,उमेश कुमार,ओमप्रकाश कुमार ,कनीय अभियंता अभिषेक गुप्ता,बिनय भूषण सिन्हा, लेखपाल सुनील कुमार सहित अन्य रोजगार सेवक उपस्थित थे ।