केविवि की माधुरी सिंह करेंगी राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में भागीदारी
प्रमोद कुमार
बीटेक की छात्रा हैं व बिहार से चयनित दो प्रतिभागियों में से
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की बीटेक छात्रा माधुरी सिंह का चयन राजधानी दिल्ली में 15-16 अप्रैल को होने जा रहे राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के लिए हुआ है।
वे इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गई हैं।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विकास पारीक ने बताया कि इसके तहत 15 अप्रैल को मानव रचना संस्थान में व 16 को संसद भवन में कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे व केंद्रीय माननीय केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी भी संबोधित करेंगे।
देशभर से चयनित प्रतिभागी पर्यावरण से जुड़े विषयों पर अपनी राय साझा करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया व माधुरी सिंह व विभाग के सदस्यों व इस कार्यक्रम की प्रभारी प्रोफेसर शाहाना मजूमदार को अपनी शुभकामना दी।