पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दलजीत सिंह बल को नेपाल भागने के क्रम में किया गिरफ्तार 

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दलजीत सिंह बल को नेपाल भागने के क्रम में किया गिरफ्तार 

रिपोर्टर प्रकाश कुमार

मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में रक्सौल पुलिस द्वारा पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) बैंक में हुए ₹6,700 करोड़ के घोटाले के मुख्य अभियुक्त बैंक के पूर्व निदेशक दलजीत सिंह बल को नेपाल भागने के क्रम में निरुद्ध किया गया है।उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस के द्वारा उक्त अभियुक्त के लिए एक लुक आउट सर्कुलर (LOC) निर्गत किया गया था। नेपाल भागने के क्रम में ICP रक्सौल पर AFRRO अजय कुमार पंकज द्वारा LOC के मद्देनजर उक्त अभियुक्त को रोककर कानूनी प्रक्रिया हेतु अग्रेतर कार्रवाई हेतू रक्सौल पुलिस के सुपुर्द किया गया।मामले की संवेदनशीलता एवं न्यायिक प्रक्रिया के अक्षरशः पालन हेतु रक्सौल एसडीपीओ सतीश सुमन एवं रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर द्वारा अभियुक्त दलजीत सिंह बल को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।विदित हो कि अभियुक्त दलजीत सिंह बल पर PMC Bank में हुए स्कैम के लिए मुम्बई इकनोमिक ओफ्फेन्स विंग द्वारा प्राथमिकी संख्या 86/2019 धारा 420/465/467/468/471/भादवि सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था तथा मुम्बई पुलिस को तब से इस फ़रार की तलाश थी। करीब 20 खाताधारकों ने इस घोटाले से उपजे हालात के चलते आत्महत्या भी की थी।मोतिहारी पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुम्बई पुलिस के लगातार सम्पर्क में है तथा बेहतर समन्वय के साथ मुम्बई पुलिस की सहायता के लिए तत्पर है।